Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरLand Deal Honey Trap Man Extorted for 20 Lakh in Chola Case Registered Against Five

बुलंदशहर: हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख वसूले

चोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति को जमीन खरीदने के नाम पर बुलाकर, हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 3 Sep 2024 11:20 AM
share Share

चोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति को जमीन खरीदने के नाम पर बुलाकर, हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि जुलाई में उसके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला ने फोन पर जमीन बेचने की बात कहकर बुलाया। 18 जुलाई को वह अपने गांव निवासी साथी की बाइक पर सवार होकर लड़ूकी भगवानपुर बंबे किनारे महिला के बताए स्थान पर पहुंच गया। महिला उन्हें एक मकान के अंदर ले गयी।जहां साथ आये युवक को बाहर भेज दिया। इसी बीच वहां चार युवक आये और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित से नुकीले हथियार के बल पर मारपीट कर महिला के साथ अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना लिये। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए साथ आये युवक से घर से चेकबुक मंगा ली। जिसमें पांच पांच लाख के चार चेक हस्ताक्षर कराकर रख लिए। जिनमें से एक चेक का भुगतान जुलाई में ककोड़ के बैंक से कराकर ले लिये। उसके बाद दो बार में 15 लाख और वसूले। पीड़ित ने भतीजे को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी लौकेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें