-खेत में मजदूर पर पिटबुल छोड़ा, आठ से ज्यादा घाव
Bulandsehar News - खेत से कोल्ड ड्रिंक लेने जा रहे मजदूर पर पिटबुल छोड़ा, 8 से ज्यादा घाव, खेत से कोल्ड ड्रिंक लेने जा रहे मजदूर पर पिटबुल छोड़ा, 8 से ज्यादा घाव, खेत से

थाना क्षेत्र के गांव में खेत पर कार्य करने के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने जा रहे मजदूर पर आरोपी दबंग ने पिटबुल छोड़ दिया। मजदूर को कुत्ते ने 8 से ज्यादा जगह से काट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा गांव दौलतपुर कलां निवासी रामवीर सिंह के यहां रहकर नौकरी करता है। रामवीर सिंह गांव में जपती की खेती करते हैं। 21 अप्रैल की शाम को प्रमोद कुमार शर्मा रामवीर सिंह के साथ खेत पर कार्य कर रहा था। इस दौरान रामवीर ने प्रदीप को बीड़ी माचिस और कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान पर भेज दिया। प्रदीप कुमार शर्मा दुकान पर जा रहा था इसी दौरान पास के ही ईख के खेत में गांव यूनिसपुर निवासी बबली पुत्र नानक अपना कुत्ता लेकर आ गया और पीड़ित को पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी और इसके बाद उस पर अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया। कुत्ते ने युवक की टांग और हाथ में कई जगह काटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे एक किसान ने युवक को किसी तरह बचाया। घायल मजदूर को ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मेडिकल उपचार के बाद उसे एंटी रेबीज वैक्सीन देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दिल्ली के अस्पताल में घायल मजदूर को सीरम की वैक्सीन भी दी गई है।
शरीर पर 8 से ज्यादा घाव, कुत्ते के हमले के बाद दहशत में मजदूर
पीड़ित मजदूर प्रदीप ने बताया कि आरोपी ने उसपर दो बार अपना पालतू कुत्ता पिटबुल छोड़ा। कुत्ते के हमले से बचने को वह पूरे खेत में भागता रहा लेकिन कुत्ते ने उसे गिरा लिया। कुत्ते के हमले में उसके बाजू, टांग पर 8 से ज्यादा घाव हुए हैं। कुत्ते के हमले के बाद पीड़ित सहमा हुआ है।
आरोपी की पत्नी चिल्लाती रही ये वह आदमी नहीं है....
प्रदीप ने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानता और न ही उससे कोई पुरानी रंजिश है। 10 अप्रैल को ही वह रामवीर के यहां नौकरी करने आया था। वह रास्ते से होकर जा रहा था इसी दौरान आरोपी ने अचानक गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर अपना कुत्ता छोड़ दिया। इस दौरान आरोपी की पत्नी और बेटी भी उसके साथ थी जो बार-बार कह रही थी कि ये वो आदमी नहीं है, यह कोई और है। लेकिन आरोपी ने उनकी एक न सुनी और बिना किसी वजह उसके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया।
कोट -
मजदूर ने युवक पर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- रितेश कुमार सिंह थाना प्रभारी नरसेना
घायल मजदूर का मेडिकल किया है और एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई है। ज्यादा घाव होने पर सीरम वैक्सीन लगना जरूरी होता है इसलिए घायल को हायर सेंटर रेफर किया है।
-डॉ. सौवीर सिंह, सीएससी प्रभारी ऊंचागांव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।