खुर्जा में विकसित होगी औद्योगिक पार्क योजना
ग्राम किर्रा के तहत खुर्जा में औद्योगिक पार्क योजना विकसित की जा रही है। इसमें उद्यमियों के लिए हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी और पॉटरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए गए हैं।...
प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को लेकर योजना बनाई जा रही हैं। अब ग्राम किर्रा के तहत खुर्जा में प्रस्तावित खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना विकसित की जा रही है। इस योजना में उद्यमियों की जरूरत को देखते हुए हाईटेक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। इसमें पॉटरी उद्योग को बढावा देने के लिए 10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए गए हैं। इससे पॉटरी उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। बुलंदशहर-खुर्जा विकास क्षेत्र की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि किर्रा में टाउनशिप तैयार की जा रही है। इसी के तहत खुर्जा पॉटरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उक्त योजना के 10 प्रतिशत भूखंड पॉटरी उद्योग के मालिकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 10 प्रतिशत भूखंड महिला उद्यमियो के लिए आरक्षित गए हैं। इस योजना में वेयर हाउस के 9 भूखंड, व्यवसायिक के 12 भूखंड और औद्योगिक श्रेणी के 82 भूखंड बनाए गए हैं। इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व आफलाइन किए जा सकते हैं। प्राधिकरण की वेबसाईट www.bdabulandshahar.com पर व आफलाइन आवेदन के लिए फार्म एचडीएफसी बैंक की शाखाओं पर उपलब्ध है। इस योजना से क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।