मां गंगा की पूजा अर्चना कर कार्तिक मेले का शुभारंभ
अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ मंगलवार को विधायक संजय शर्मा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। गंगा पूजन के दौरान मां गंगा से मेले के सफल आयोजन की कामना की गई। विधायक ने कहा कि यह...
अनूपशहर छोटी काशी में कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ मंगलवार को जाहन्वी गंगा तट पर विधायक संजय शर्मा, पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल, जहांगीराबाद पालिका अध्यक्ष किशन पाल लोधी ने गंगा पूजन और फीता काटकर किया। पुरोहित विष्णु दत्त शर्मा ने वैदिक रीति रिवाज से मां गंगा की पूजा अर्चना कर फल, दूध आदि अर्पित करते हुए मां गंगा से मेला कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कामना की। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि प्राचीन कार्तिक मेला हमारे क्षेत्र की पहचान है। लाखों श्रद्धालु मेले के दौरान गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेला को प्रांतीय मेला घोषित करने से मेला की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का संकट नहीं आएगा। पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने मेले के भव्य आयोजन के लिए पालिका द्वारा हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, जेपी विश्वविद्यालय कुलपति राजीव सक्सेना, ईओ गार्गी त्यागी, नरोत्तम दास गोयल, मुनेश शर्मा, विनीत बंसल, सीपी सिंह सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।