Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरKartik Mela Successfully Concluded District Administration Forms Committee for Financial Oversight

कार्तिक मेला की व्यवस्थाओं के लिए कमेटी गठित

अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान एवं मेला की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हैं, जिससे वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 26 Oct 2024 11:34 PM
share Share

कार्तिक मेला सकुशल संपन्न कराने तथा वित्तीय व्यवस्थाओं पर नियंत्रित करते हुए भौतिक सत्यापन के साथ प्रांतीय मेला को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमेटी का गठन किया। अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान एवं मेला की व्यवस्थाओं को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को मिलाकर कमेटी का गठन किया गया है। जिससे प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त धनराशि का सदुपयोग कर भौतिक सत्यापन के साथ मेला को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा कमेटी के गठन की सूचना जारी की है। जिसमें विधायक संजय शर्मा, पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल विशेष रूप से जनप्रतिनिधि के रूप में शामिल किए गए हैं। एसडीएम/मेला मजिस्ट्रेट प्रियंका गोयल कमेटी की अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी, एसडीओ विद्युत कपिल भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी रजनीश कुमार त्यागी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें