मेला में चरख-झूले, व्यंजनों का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद
Bulandsehar News - अनूपशहर में कार्तिक मेले का आयोजन हुआ, जहाँ बच्चों और युवाओं ने झूले, चरख, और माता वैष्णों देवी की गुफा का आनंद लिया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और स्काउट गाइडों ने व्यवस्थाओं में सहयोग...
अनूपशहर में कार्तिक मेले में अलीगढ़ बस अड्डे के निकट भाई साहब के बाग में चरख, झूले झूक-झूक करती रेल, हवा में झूलती नाव, माता वैष्णों देवी की गुफा मे घूमकर बच्चों ओर युवक युवतियों ने जमकर आनन्द लिया। मेले में आई सोफ्टी, फुट आइस्क्रीम, चाउमिन, टीक्की, खजला. जलेबी, भेलपुरी, आदि व्यंजनों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। शिव चौक के निकट मीना बाजार में महिला व बच्चे खरीदारी करते नजर आए। मेला के दौरान रहे पुलिस के चाक चौबन्द इंतजाम
अनूपशहर। मेला के दौरान अराजक तत्वों पर लगाम लगाने, जेब कतरों, व चैन स्नेचिंग, छेड़छाड़ आदि घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गये। किसी भी अप्रिय घटाना से बचने को सुरक्षा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मेले की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वार बम निरोधक दस्ता की मेला में तैनाती की गई, पूरे मेला क्षेत्र मे सुरक्षा बल के जवान सादा वर्दी मे मुस्तैद रहकर शरारती व असामजिक तत्वो पर निगरानी रखी।
विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने किया गंगा स्नान
अनूपशहर। छोटी काशी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने कई दिन पूर्व ही नगर के आश्रमों, धर्मशालाओं, गंगा की रेती में डेरा डाल दिया। सूर्य उदय के समय हाथों में कमंडल, विशाल जटा, माथे पर तिलक, शरीर पर बभूत लगाये हुए भक्ति में विभोर गंगा तट पहुंचकर हर-हर गंगे के जय घोष के स्नान कर विश्व शांति की कामना की। स्थानीय लोगों ने साधु संतों के पास पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्काउट गाइड ने बखूभी निभाया पुलिस का साथ
अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा मेला के व्यवस्था संचालन में स्काउट गाइडों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रशासन के निर्देश पर एलडीएवी इंटर कॉलेज, डीपीबीएस कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, जेजे विद्या मंदिर, बाल निकेतन स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर के 125 स्काउट गाइडों को मेले के दौरान तैनात किया गया। स्काउट गाइडों ने भटके हुए श्रद्धालुओं को मार्ग बताने, बाहर से आए पुलिसकर्मियों को मेला में हुई छुटपुट घटनाओं के बारे में जानकारी देते रहे। बिछड़े छोटे-छोटे बच्चों को कांति प्रकाश स्कूल में बनाया खोया-पाया केंद्र तक पहुंचाकर उनके परिजनों से मिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।