कोर्ट में तारीख पर नहीं पहुंची सांसद कंगना रनौत
Bulandsehar News - हिमाचल से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को कोर्ट में नहीं पहुंची। इससे पहले भी वह कई बार कोर्ट में नहीं आई थीं। अब कोर्ट ने उन्हें चार जनवरी को पेश होने का नोटिस दिया है। यह मामला...
हिमाचल से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को तारीख पर कोर्ट में नहीं पहुंची। इससे पहले भी सांसद कंगना रनौत कोर्ट में तारीख पर नहीं आई थीं। अब कोर्ट ने नोटिस जारी कर कंगना रनौत को चार जनवरी को पेश होने का नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं से दुष्कर्म व हत्या का बयान देने वाली भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गजेंद्र शर्मा ने कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। इसमें बताया गया था कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले कानून के खिलाफ किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भाकियू किसान शक्ति के पदाधिकारियों ने भी काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। 24 अगस्त को भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मुंबई में एक इंटरव्यू में किसानों के प्रदर्शन के दौरान वहां दुष्कर्म व हत्याएं होने का बयान दिया था। किसान नेता गजेंद्र शर्मा की ओर से विभिन्न चैनल पर चलाए गए इंटरव्यू की सीडी भी कोर्ट में जमा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। एमपी/एलएमल कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए सांसद कंगना रनौत को पहले 25 अक्तूबर को पेश होने का आदेश दिया था। उस तारीख पर सांसद कंगना रनौत कोर्ट में पेश नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने 28 नवंबर को पेश होने का नोटिस जारी किया था। फिर 12 दिसंबर को पेश होने की तिथि दी गई, जिसमें भी सांसद कंगना रनौत कोर्ट में पेश नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने सांसद कंगना रनौत को 24 दिसंबर को पेश होने का नोटिस जारी किया था, हालांकि एक बार फिर सांसद कंगना रनौत नहीं पहुंची। अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि अब कोर्ट ने चार जनवरी की तारीख लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।