बार चुनाव : कमलचंद बंसल अध्यक्ष, दीपेंद्र राघव सचिव निर्वाचित
Bulandsehar News - अनूपशहर बार एसोसिएशन चुनाव में कमल चंद बंसल अध्यक्ष और दीपेंद्र राघव सचिव के रूप में विजयी हुए। चुनाव में 177 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। बंसल को 91 और राघव को 108 वोट मिले। विजेताओं का स्वागत फूल मालाओं...
अनूपशहर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर कमल चंद बंसल व सचिव पद पर दीपेंद्र राघव विजयी रहे। सोमवार को बार चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें 177 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए कमल चंद बंसल को 91, जय प्रकाश शर्मा को 52, धनंजय शर्मा को 34 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर कमल चंद बंसल को 39 मतों से विजयी घोषित किया गया। सचिव पद पर दीपेंद्र राघव को 108 वोट, शशांक गौड़ को 69 वोट मिले। दीपेंद्र राघव को 39 मतों से विजयी घोषित किया गया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आशा शर्मा को 108 वोट, प्रेमवीर सिंह को 68 वोट मिले। आशा शर्मा को 40 मतों से विजयी घोषित किया गया। एक मत नोटा के रूप में डाला गया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने विजेताओं की घोषणा की। चुनाव की घोषणा होते ही विजेताओं के साथ समर्थकों ने जश्न मनाया। अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कचहरी परिसर नारेबाजी से गूंज उठा। नवनिर्वाचित पदाधिकारी समर्थकों के साथ मां गंगा के दर्शन करने पहुंचे, और सभी का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।