ककोड़ में रिटायर्ड फौजी समेत दो घरों में डकैती
ककोड़ थाने से मात्र 400 मीटर दूरी पर शुक्रवार रात फिर शेरपुर गांव में बदमाशों ने धावा बोलकर रिटायर्ड फौजी समेत 2 घरों में डकैती...
ककोड़ थाने से मात्र 400 मीटर दूरी पर शुक्रवार रात फिर शेरपुर गांव में बदमाशों ने धावा बोलकर रिटायर्ड फौजी समेत 2 घरों में डकैती डाली। परिजनों को बंधक बना लाखों की नगदी व जेवरात लूट कर कमरों में बंद कर फरार हो गए।
गांव शेरपुर निवासी रामकुमार रिटायर्ड फौजी व वीरपाल के यहाँ धावा बोल दिया। हथियारों के बल पर बंधक बनाकर दोनों घरों से लाखों के जेवरात व नगदी लूटकर सभी को हाथ-पैर बाधकर फरार हो गए। अब तक वैर अरोड़ा व भोहरबास समेत पांच घरों में डकैती की एक ही तरह से रात में डेढ़ बजे से 3 बजे के बीच वारदात हुई। सभी रेलवे किनारे बसे गावों में हुई। लेकिन अभी तक पुलिस वारदातों का खुलासा तो दूर वारदात रोकने में असफल रही है। घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
सीओ हटाएऔर एसओ निलंबित
ककोड़ में डकैती की घटना के बाद एसएसपी मुनिराज जी ने थानाध्यक्ष ककोड़ संजीव कुमार को निलंबित किया जबकि सीओ राघवेंद्र कुमार को हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।