पोस्टर प्रतियोगिता में दिशा सैनी ने मारी बाजी
जेएस कॉलेज में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य गांधी के विचारों को युवा...
जेएस कॉलेज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को जेएस कॉलेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को रंगों के माध्यम से उकेरा। छात्रों द्वारा बनाये गए पोस्टरों में गांधीजी के जीवन और संदेशों की झलक दिखी। प्रतियोगिता का उद्देश्य गांधी के सिद्धांतों और विचारों को युवा पीढ़ी के बीच प्रसारित करना था।प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, और सामाजिक सुधार के संदेश को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।की आवश्यकता पर बल दिया।। निर्णायक मंडल ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा सैनी को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा सैनी को दूसरा व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हुमा को तीसरा स्थान दिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।समन्यवक प्रोफेसर विनोद यादव ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती रहेंगी। इस मौक़े प्रोफेसर मुज़फ़्फ़र हुसैन, विकास पांडेय, पुनीत यादव,मयंक सक्सेना, निधि सारस्वत, प्रीति सक्सेना, स्वेता शर्मा, रुचि शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।