Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsJob Scam Youth Duped of 2 Lakhs in Dibai Threatened by Accused

नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी

Bulandsehar News - डिबाई क्षेत्र के एक युवक ने नौकरी लगवाने के झांसे में आकर 2 लाख रुपये एक परिचित को दे दिए। आरोपी ने नौकरी न लगने पर रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने एसएसपी से शिकायत की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 1 Oct 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

डिबाई क्षेत्र के एक युवक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके परिचित व्यक्ति ने ही दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने नौकरी न लगने पर आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उससे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डिबाई के मेन बाजार क्षेत्र निवासी अरविंद पुत्र दीनदयाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने एमबीए कर रखा है, किंतु उसे तीन साल बाद भी नौकरी नहीं मिल सकी है। उसके घर पर गाजियाबाद के एक परिचित व्यक्ति का आना-जाना था। आरोपी व्यक्ति ने उसकी एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसकी एवज में आरोपी ने उससे तीन लाख रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित के अनुसार उसने आरोपी की बातों पर विश्वास करते हुए 16 जून 2024 को उसे दो लाख रुपये दे दिए, जबकि एक लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ था। इसके बाद कई दिनों तक आरोपी उसे जल्द ही नौकरी लगने का आश्वासन देता रहा। अगस्त माह से आरोपी ने उसके फोन कॉल तक रिसीव करने बंद कर दिए। इस पर उसने अपने परिजनों के साथ आरोपी के घर पहुंचकर बातचीत की तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए कोई रुपये न लेने और भविष्य में रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें