रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख हड़पे
जहांगीराबाद के कोतवाली क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित सोनू ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर...
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी लेखपाल समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रिवाड़ा निवासी सोनू पुत्र मानसिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि आरोपियों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए ले लिए और इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। पीड़ित को जब ठगी की जानकारी हुई तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने पीड़ित को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपी अभिषेक कुमार अनूपशहर तहसील में तैनात लेखपाल बताया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र बलिदान सिंह, आशीष पुत्र बलिदान सिंह निवासी अनूपशहर और नौशाद पुत्र शेर अली निवासी हापुड़ के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।