Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsJewelry Theft in Patel Nagar Neighbor Suspected

घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी

Bulandsehar News - पटेल नगर ज्ञानलोक कालोनी में एक घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित परिवार गांव गया था। पड़ोसी राजू पर शक जताया गया है। 2 नवंबर को राजू ने फोन करके जानकारी ली, और 4 नवंबर को चोरी का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 8 Nov 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र स्थित पटेल नगर ज्ञानलोक कालोनी से एक घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार अपने गांव गया हुआ था। पीड़ित पक्ष ने पड़ौसी युवक पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में पटेल नगर ज्ञानलोक कालोनी निवासी प्रिंस चौधरी पुत्र हुकम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 28 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ अपने गांव सलेमपुर चला गया था। आरोप है कि 2 नवंबर को पड़ौस में रहने वाले राजू सिंह की कॉल आई। राजू ने कॉल पर उससे सारी जानकारी ली। 4 नवंबर को घर लौटने पर चोरी की घटना का पता चला। चोरों ने उसके घर से उसकी पत्नी और उसके लाखों रुपये के कीमती जेवरात चुरा लिए थे। घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने बताया कि उसे पड़ौसी राजू पर शक है। पड़ौसी राजू ने उसे कभी भी कॉल नहीं की थी। उसके कॉल आने के बाद ही चोरी की घटना हुई है। नगर पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें