चौ. चरण सिंह की राह पर जयंत, एस्कॉर्ट न गनर, पहुंचे बुलंदशहर
केंद्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयंत चौधरी ने बुलंदशहर में पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह की अरिष्टि पर बिना किसी प्रोटोकॉल के भाग लिया। उन्होंने सादगी से शोक संवेदना व्यक्त की और हवन में...
केंद्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बुलंदशहर में पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह की अरिष्टी पर आयोजित हवन में भाग लेने बगैर प्रोटोकॉल के पहुंचे। न तो उनके साथ पुलिस एस्कार्ट थी, न कोई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, न ही कोई सुरक्षाकर्मी। जयंत चौधरी अपने निजी सलाहकार वीरपाल मलिक और ड्राइवर के साथ दिल्ली से सीधे बुलंदशहर पहुंचे। रालोद जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान और जिला संयोजक डा. कुंवरवीर सिंह के साथ शनिवार सुबह 9.22 बजे पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह के डीएम रोड स्थित आवास पर पहुंचे। सबसे पहले किरनपाल सिंह की पत्नी विमला सिंह, बड़ी बेटी जज वासु चौधरी, बेटी डा. वान्या चौधरी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। फिर हवन में आहुतियां देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब आधा घंटा रुकने के बाद स्विफ्ट कार से हापुड़ होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के इस सादगी पूर्ण तरीके से आने-जाने की लोगों में चर्चा हो रही है। इनके दादा चौ. चरण सिंह, पिता चौ. अजित सिंह भी सादगी पूर्ण ढंग से ही अक्सर आते जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।