जिले में 13 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
Bulandsehar News - जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। 80 रिक्त सीटों के लिए 5,612 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा 13 केंद्रों पर आयोजित की जा रही...
जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कक्षा छह में रिक्त 80 सीटों के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है। जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 5,612 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय में कक्षा छह में आगामी सत्र के लिए 80 सीट रिक्त हैं, इन पर जिले भर से 5612 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शनिवार को जिले में 13 परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इनमे 3,047 छात्र तथा 2,565 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। सुबह 11:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा चलेगी। छात्रों को एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने के लिए समय दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके रॉय ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी।
-
इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र
डीआईओएस ने बताया कि अग्रसेन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, एमएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी, अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी, राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर, एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज बुलंदशहर, इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज स्याना, पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना, एसकेजे इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, जेएएस इंटर कॉलेज खुर्जा, इंटरमीडिएट कॉलेज पहासू और कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।