Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरJammu Youth Threatened with Extortion via Fake Facebook ID

बुलंदशहर: युवती की फर्जी आईडी पर फोटो-वीडियो पोस्ट कर सात लाख मांगे

जम्मू में एक युवक ने फेसबुक पर नरौरा की युवती की फर्जी आईडी बनाकर 7 लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर आरोपी ने और फोटो-वीडियो पोस्ट करने की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 4 Nov 2024 11:54 AM
share Share

जम्मू में कार्यरत एक युवक ने फेसबुक पर नरौरा की युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो-वीडियो पोस्ट करते हुए सात लाख रुपये मांगे है। आरोपी द्वारा रुपये न देने पर कई अन्य फोटो-वीडियो भी पोस्ट करने की धमकी दी है। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने में नरौरा क्षेत्र के एक युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि जिला संभल के थाना बबराला क्षेत्र का आरोपी करन शर्मा जम्मू में रह रहा है। आरोप है कि आरोपी करन शर्मा द्वारा पीड़ित युवक की बहन के नाम से सोशल साइट फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई गई है। इस आईडी पर बहन के फोटो एवं वीडियो पोस्ट कर वायरल किए जा रहे हैं। आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष से सात लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। रुपये न देने पर कई अन्य फोटो और वीडियो पोस्ट कर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। आरोपी का कहना है कि अगर उसे रुपये नहीं दिए गए तो वह पीड़ित परिवार को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। पीड़ित युवक ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर फर्जी फेसबुक आईडी को जल्द से जल्द बंद कराने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें