Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIP College Hosts 7-Day Special Camp with Yoga Training and Eye Check-Up

शिविर में छात्रों को बताया योग का महत्व

Bulandsehar News - आईपी कॉलेज के मोहनकुटी स्थित सिद्धाश्रम में सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन जारी रहा। पहले सत्र में स्वयंसेवकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे सत्र में नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में छात्रों को बताया योग का महत्व

नगर के आईपी कॉलेज प्रथम परिसर का मोहनकुटी स्थित सिद्धाश्रम में चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों को योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा योग एवम ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में डॉ. गार्गी नागपाल मित्तल एवं उनके स्टाफ के द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं के अलावा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ ग्रामीणों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। तृतीय सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रा कीर्ति लोधी ने पहला, महिला व प्रियांशी ने दूसरा और समायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश सिंह और रंजीत कुमार मौर्य ने संचालन किया। वैभव गोयल, सुशील और मुकेश समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें