Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरInvestment Scam Victim Defrauded of 6 Lakh through WhatsApp Group

साइबर स्कैम : इन्वेस्टमेंट के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी

एक व्यक्ति, सुमित कुमार, ने छह लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया, जहां निवेश के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। पहले 25,000 रुपये और फिर 6 लाख रुपये विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 15 Oct 2024 11:27 PM
share Share

इन्वेंस्टमेंट के नाम पर पीड़ित से छह लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम सैल ने मामला दर्ज करा जांच पड़ताल शुरू की है। शिकारपुर के जहांगीराबाद चुंगी निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया था। ग्रुप में करीब150 सदस्य थे और ग्रुप में इन्वेस्टमेंट की बातचीत की जा रहीं थी। इसके बाद ग्रुप में लिंक देकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप डाउनलोड करने के बाद निवेश के लिए 28 मई को पहली बार उनसे 25 हजार रुपये खाते में डलवाए गए। इसके बाद तीन जून तक उनसे छह लाख रुपये विभिन्न खातों में डलवाए गए। इसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप मैसेज करना बंद कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने संबंधित नंबर पर फोन किया तो आरोपियों का फोन नहीं लगा। जिसके चलते उन्हें ठगी का एहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें