Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsInvestigation Launched into Construction Irregularities at Kasturba Gandhi Residential School in Rora

विद्यालय निर्माण की जांच को पहुंचे अधिकारी

Bulandsehar News - गांव रोरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण में अनियमितताओं के आरोप की जांच की गई। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरईएस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय निर्माण की जांच को पहुंचे अधिकारी

गांव रोरा में निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय निर्माण में अनियमितता के आरोप की जांच के लिए आरईएस के अधिकारी ने निर्माण कार्य की जांच की। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री की खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में छपने के बाद उच्च अधिकारीयों द्वारा संज्ञान लेते हुए बुधवार को आरईएस के अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी व उपखंड अधिकारी योगराज गौतम निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय रोरा पहुंचे।

विनीत चौधरी द्वारा प्रारंभिक दौर में संतोषजनक उत्तर ना देने पर भड़के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी व उपखंड अधिकारी योगराज गौतम के सामने ही ग्रामीणों ने नारीबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके उपरांत अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी ने ग्रामीणों को शांत करते हुए मौके पर उपलब्ध घटिया पीला ईंटों को एक से चार परसेंट तक आ जाने व मौके पर 4% से अधिक पीला ईंटों को निकलवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना है कि संतोषजनक कार्य न होने पर जिला अधिकारी से टीम बनवाकर जांच करने की मांग करेंगे। इस मौके पर किरनपाल शर्मा, मनोज शर्मा, दुष्यंत राघव, ग्राम प्रधान राय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह, प्रवेन्द्र शर्मा, नवीन चौहान, बंटी पवार आदि ग्रामीण उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें