कुंवरपुर में लगा जांच शिविर, 245 लोगों की जांच
क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले और मौत के बारे में आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले और मौत के बारे में आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। करीब 245 से अधिक लोगों की जांच की गई। रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की पुष्टि होगी।
गुरुवार को अस्पताल के अधीक्षक ने चिकित्सकों का एक दल कुंवरपुर गांव में भेजा। जांच दल ने पहले घर-घर जाकर बीमार लोगों की ट्रेसिंग की 245 से अधिक लोगों की रैपिड कोरोना जांच की। बुखार और मामूली लक्षणों वाले करीब 65 लोगों को जांच कर आवश्यक दवा वितरित की। ग्रामीणों से बात करते हुए मेडिकल टीम ने लोगों को धैर्य रखने, मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है।
धन्यवाद हिन्दुस्तान-
गांव में चिकित्सकों की टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र को धन्यवाद दिया। वृद्ध महीपाल सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र की भूमिका जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन के कारण गांव में बीमारी की जांच हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।