अंतर विद्यालयी सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में छात्रा सरगम रही प्रथम
फोटो समाचार-51अंतर विद्यालयी सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में सरगम रही प्रथमअंतर विद्यालयी सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में सरगम रही प्रथमअंतर विद्यालयी सामान
जेएस पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया। गुरुवार को प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ मयंक सक्सेना ने बताया कि प्रथम स्थान पर जैन इंटर कॉलेज की छात्रा सरगम रही। वहीं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज,ईस्माइलपुर के छात्र लक्ष्य वैसोया और रॉबिन ने क्रमशःद्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों को प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ वातेश यादव,डॉ प्रीति सक्सेना,अंजली सिंह,गीता शेखावत, डॉ स्वेता शर्मा,दीपक द्विवेदी, दीपक शर्मा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में नगर के अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, डीडी कबाड़ी कन्या कॉलेज इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज और एमएस इंटर कॉलेज तथा क्षेत्र के वीरखेड़ा इंटर कॉलेज ,मघानन्द इंटर कॉलेज सरायघासी, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज इस्माइलपुर, श्याम सिंह इंटर कॉलेज बिलसुरी व श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सनोटा के 190 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।