Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरInter-College Kho Kho Competition Held at DNP College NAS College Wins

अंतर महाविद्यालीय खो-खो प्रतियोगिता में एनएएस कॉलेज मेरठ विजयी

डीएनपीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने किया। पुरुष वर्ग में एनएएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 19 Nov 2024 11:48 PM
share Share

नगर के डीएनपीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ प्राचार्य व विश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. योगेश कुमार त्यागी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जिंदल, विवि की क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. गुलाब सिंह रुहल, आब्जर्वर प्रो. वीरेन्द्र कुमार, एमएमएच गाजियाबाद के प्रो. दिनेश कुमार यादव ने मां सरस्वती की मूर्तिपर माल्यार्पण कर किया। डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। खो खो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के नॉकआउट मुकाबले में एनएएस कॉलेज मेरठ तथा जीबीआईएमएस कॉलेज मेरठ के बीच चले मुकाबले में एनएएस कॉलेज विजयी रहा। मेरठ कॉलेज मेरठ ने एमआईटी कॉलेज मेरठ को हराया। डीएनपीजी कॉलेज गुलावठी ने आईपीई कॉलेज गाजियाबाद को हराया। जबकि पिछले विजेता एमएमएच गाजियाबाद को बाई दी गई। इन मैच के परिणामों के आधार पर कल पुरुष वर्ग के लीग मुकाबले खेले जाएंगे तथा महिला वर्ग के टीमों के नॉक आउट मैच कल होंगे। इस अवसर पर डॉ. विनीता, अतुल तोमर, डॉ. महेंद्र कुमार, पीयूष त्रिपाठी, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. हरीश कुमार कसाना, कृष्ण कुमार, डॉ सुधीर मलिक आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सात महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें