अंतर-महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ विजेता
Bulandsehar News - गुलावठी के डीएनपीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की खो-खो प्रतियोगिता का समापन हुआ। मेरठ कॉलेज ने एनएएस कॉलेज को हराकर खिताब जीता। तीसरा स्थान एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद को मिला। डीएनपीजी कॉलेज...
गुलावठी। नगर के डीएनपीजी कॉलेज में चल रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ अंतर-महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया। बुधवार को मेरठ कॉलेज मेरठ ने एनएएस कॉलेज मेरठ की टीम को हराकर खिताबी मुकाबला जीता। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद तीसरे स्थान पर रहा, जबकि मेजबान डीएनपीजी कॉलेज गुलावठी ने पहली बार प्रतिभाग करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। आयोजन सचिव डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष टीम के खो-खो प्रतियोगिता के समापन के साथ ही महिला टीमों के नॉक आउट मैचों की शुरुआत हो गई। महिला वर्ग के नॉकआउट मुकाबले में डीएनपीजी कॉलेज ने इंद्रप्रस्थ कॉलेज को हराया। सीसीएस कैंपस और एमएम कॉलेज मोदीनगर में एमएम कॉलेज मोदीनगर विजेता रहा। मेरठ कॉलेज तथा जीबीआईएमएस के मध्य चले मुकाबले में मेरठ कॉलेज मेरठ विजयी रहा।
पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस पीजी कॉलेज पिलखुआ की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता वर्मा, कॉलेज प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि डीएन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील कुमार गोयल ने पुरस्कार वितरित किए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी ने बताया ने कि महिलाओं वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में 11 टीमें भाग ले रही हैं। संचालन डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने किया।डॉ.पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, क्रीड़ा सचिव डॉ.नवीन तोमर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी, डॉ.संदीप कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, भवनीत सिंह बत्रा, हरीश कसाना, विनीता गर्ग, डॉ. संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।