डिबाई में 100 बैड के कोविड अस्पताल की पहल
डिबाई की भाजपा विधायक डा.अनीता लोधी राजपूत ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर चिंता जताते हुए डिबाई में 100 बैड का कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट लगाए...
बुलंदशहर। वरिष्ठ संवाददाता
डिबाई की भाजपा विधायक डा.अनीता लोधी राजपूत ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर चिंता जताते हुए डिबाई में 100 बैड का कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की पहल शुरू कर दी है। विधायक ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है। साथ ही डीएम से भी इस बारे में वार्ता की है।
जनपद में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। डिबाई की भाजपा विधायक डा.अनीता लोधी राजपूत ने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए संक्रमण काल में 100 बैड का कोविड अस्पताल बनाने का प्रयास तेज कर दिया है। सूत्रों की मानें तो डिबाई क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। विधायक डा.अनीता लोधी ने बताया कि डिबाई में 100 बैड का कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट लगाने का लगातार प्रयास जारी है। एनएपीपी के सीएसआर फंड से इसमें सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर हुई वार्ता में विधायक डा.अनीता लोधी ने जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव और पीड़ितों के उपचार के लिए भी संसाधन बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।