चार लाख किसानों के खातों में पहुंचेगी पीएम सम्मान निधि
दशहरा से पहले, भारत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 18वीं किस्त दे रही है। 4.30 लाख किसानों के खातों में 5 अक्टूबर को 2000 रुपये आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 98%...
दशहरा पर्व से पहले भारत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त दे रही है। जिले में करीब 4.30 लाख किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की धनराशि पांच अक्तूबर को आ जाएगी। महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसानों के खातों में 18 वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। किस्त आने की घोषणा से किसानों के चेहरों पर खुशी है। कृषि विभाग द्वारा किसानों का पूरा डाटा पोर्टल पर अपलोड कर रखा है। जिले में करीब 98 फीसदी किसानों की केवाईसी हो चुकी है, जिनकी केवाईसी नहीं है उनके खातों में यह राशि नहीं आएगी। लघु एवं सीमांत किसाानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में साल में छह हजार रुपये किस्तों में दिए जाते हैं। प्रत्येक तीन माह में किसानों के खातों में यह राशि आ जाती है, अब किसानों की 18 वीं किस्त जारी होगी। महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को किसानों के खातों में किस्त भेजेंगे। जिले की बात करें तो यहां पर 4.30 लाख किसान हैं जो किस्त के दायरे में आ रहे हैं तो उक्त सभी खातों में दो-दो हजार रुपये आएंगे। डीडी कृषि रघुराज सिंह ने बताया कि शासन से किस्त देने की घोषणा हो गई है। विभाग द्वारा जिले के सभी किसानों का पूरा डाटा पोर्टल पर है इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। एक क्लिक से किसानों के खातों में यह राशि आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की केवाईसी नहीं हो सकी है उनके खातों में राशि आने की संभावना काफी कम है ऐसे किसान अपनी पांच अक्तूबर से पहले केवाईसी करा लें। जिले में 98 फीसदी किसानों की केवाईसी विभाग ने करा ली है, इसके लिए गांव-गांव अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि कितने किसानों के खातों में राशि आएगी यह किस्त आने के बाद ही पता चल सकेगा।
------ सिराज सैफी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।