Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIncreasing Monkey Menace in Khurja Residents Demand Action

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा बंदरों का उत्पात, लोग परेशान

Bulandsehar News - खुर्जा में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। मोहल्ला मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर आदि क्षेत्रों में बंदर छतों पर कपड़े फाड़ने, पानी की टंकी तोड़ने और लोगों पर हमला करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 27 Dec 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बंदरों का उत्पात दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने कई बार नगरपालिका में शिकायत कर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, सिद्धेश्वर रोड, चमन विहार, गुलशन विहार सहित विभिन्न स्थानों पर बंदरों का उत्पात अधिक है। बंदर छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ने, पानी की टंकिया तोड़ने आदि का नुकसान कर रहे हैं। बंदरों का उत्पात दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी किया है। सड़कों पर झुंड में बैठे बंदर बच्चों और वृद्धों पर हमला कर देते हैं। लोगों ने कई बार नगर पालिका कार्यालय में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

कोट:-

बंदरों को पकड़वाने के लिए टीम से वार्ता की जा रही है। जल्दी ही लोगों की समस्या का समाधान होगा।

-अंजना सिंघल, अध्यक्ष, नगर पालिका खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें