बंदरों के उत्पात से लोग परेशान
खुर्जा में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। मोहल्ला मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, और अन्य क्षेत्रों में बंदर कपड़े फाड़ने और लोगों पर हमला कर रहे हैं। नगरपालिका में कई बार...
खुर्जा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बंदरों का उत्पात दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने कई नगरपालिका में शिकायत कर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, सिद्धेश्वर रोड, चमन विहार, गुलशन विहार सहित विभिन्न स्थानों पर बंदरों का उत्पात अधिक है। बंदर छत पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ने, पानी की टंकिया तोड़ने आदि का नुकसान कर रहे हैं। इतना ही नहीं रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी किया है। सड़कों पर झुंड में बैठे बंदर बच्चों और वृद्धों पर हमला कर देते हैं। लोगों ने कई बार नगर पालिका कार्यालय में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।
कोट ---
बंदरों को पकड़वाने का प्रयास किया जायेगा। जल्दी ही लोगों की समस्या का समाधान होगा।
-अंजना सिंघल, अध्यक्ष, नगर पालिका खुर्जा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।