कार्तिक मेला : अनूपशहर-गढ़ के लिए आज से बढ़ जाएंगे बसों के फेरे
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचाने के लिए निगम और निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है। बुधवार को अनूपशहर के लिए हर घंटे और गुरुवार को 30 मिनट पर बसें चलेंगी। स्याना बस अड्डे से भी...
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचाने के लिए निगम और निजी बसों का संचालन शुरू हो गया है। गुरुवार को रोडवेज बसों के साथ निजी बसों के फेरे बढ़ जाएंगे। बुधवार को नगर के पुराने रोडवेज बस अड्डे से अनूपशहर के लिए प्रत्येक घंटे पर बस को रवाना किया गया। गुरुवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर प्रत्येक 30 मिनट पर बस का संचालन किया जाएगा। उधर, नगर के स्याना बस अड्डे से निजी बस यूनियन द्वारा गढ़ गंगा मेले के लिए बुधवार से बसों के फेरे बढ़ा दिए गए। एआरएम परमानंद ने बताया कि अनूपशहर के लिए लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्री बढ़ने पर संख्या के आधार पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। नरौरा व अहार गंगाघाट के लिए यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों का संचालन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।