कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ
Bulandsehar News - के गांव गिनौरा नंगली में श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रारंभ हुआ। कथा शुरू होने से पहले गांव में कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को क्षेत्र के गांव गिनौर
क्षेत्र के गांव गिनौरा नंगली में श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रारंभ हुआ। कथा शुरू होने से पहले गांव में कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को क्षेत्र के गांव गिनौरा नंगली में फकीरचन्द गौड़ पूर्व प्रधान के आवास पर भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा भागवत स्थल से शुरू होकर गांव में होती हुई यथा स्थान समाप्त हुई। यात्रा में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश रख कर शामिल हुईं। कथावाचक साध्वी सीमा दुबे ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।