Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIn Ramghat devotees filled Kanvar Ganga ghat resonated with the announcement of Har Har Mahadev

रामघाट में श्रद्धालुओं ने भरी कांवड़, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा गंगा घाट

Bulandsehar News - महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं ने राम घाट गंगा घाट से कांवड़ भरी। हर-हर महादेव के उद्घोष से रामघाट का गंगा घाट गूंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 9 March 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

नरौरा। संवाददाता

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं ने राम घाट गंगा घाट से कांवड़ भरी। हर-हर महादेव के उद्घोष से रामघाट का गंगा घाट गूंज उठा। हर वर्ष की भांति रामघाट गंगा तट से भगवान शिव के हजारों भक्त रामघाट के गंगा तट से महाशिवरात्रि से कई दिन पहले कावड़ भरकर ले जाते हैं। मंगलवार को रामघाट गंगा तट से अलीगढ़, इगलास, हाथरस, सासनी, अतरौली, राया, सादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद, आदि शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों शिव भक्तों ने स्नान के बाद कांवड़ भरीं।

पुलिस ने नरौरा-रामघाट मार्ग पर मंगलवार को भारी वाहनों का आवागमन बंद रखा। नरौरा के मुख्य चौराहे से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। सभी वाहनों को पुलिस ने डिबाई मार्ग पर डायवर्ट किया।

स्नान के बाद रामघाट में श्रद्धालुओं ने भगवान बलदेव जी द्वारा स्थापित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर कावड़ लेकर अपने गंतव्य को चल पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें