खुर्जा में अकीदमंदों ने घर पर रहकर की नमाज अदा, सामाजिक दूरी का किया पालन
खुर्जा और पहासू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अकीदमंदों ने घरों में रहकर नमाज अदा की। साथ ही कोविड नियमों का पालन किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों...
खुर्जा,पहासू। संवाददाता
खुर्जा और पहासू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अकीदमंदों ने घरों में रहकर नमाज अदा की। साथ ही कोविड नियमों का पालन किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है।
कोरोना के चलते त्यौहार प्रभावित हुए हैं। इसी प्रकार ईद पर भी लोगों ने घरों में रहकर नमाज अदा की। वर्ष 2019 की अपेक्षा इस वर्ष ईदगाह खाली पड़ा रहा। पुलिस ने ईदगाह रोड पर तैनात रहकर लोगों से घरों में रहकर त्यौहार मनाने की बात कही। मस्जिदों में कुछ लोगों ने पहुंचकर सामाजिक दूरी बनाते हुए नमाज पढ़ी। इसी तरह खुर्जा की जामा मस्जिद पर हाफिज रशीक ने आठ बजे नमाज अदा कराई। वहीं पहासू में भी घरों में रहकर अकीदमंदों ने नमाज अदा की। साथ ही देश में शांति बनाए रखने की दुआ मांगी। पुलिस ने भी लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।