Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIllegal Sale of Old Stock Alcohol in Jainpur One Arrested Three Accused

ठेके पर अवैध रूप से बेची जा रही थी पुरानी शराब, कई पेटियां बरामद

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जैनपुर में देशी शराब की दुकान पर पुराने स्टॉक की शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 13 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
ठेके पर अवैध रूप से बेची जा रही थी पुरानी शराब, कई पेटियां बरामद

कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव जैनपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर पुराने स्टॉक की शराब को अवैध रूप से बेचा जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर कई पेटी शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली देहात में आबकारी निरीक्षक विचित्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ द्वारा गांव जैनपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर वर्ष 2024-25 की शराब अवैध रूप से बेचे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।

इस टीम द्वारा संबंधित दुकान पर छापेमार कार्रवाई की गई। दुकान में एक कोने से लड़की के तख्त के नीचे 9 पेटी देशी शराब, 19 टेट्रा पैक लूज पीस पाए गए। यह शराब वर्ष 2024-25 अर्थात 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक ही बिक्री के लिए मान्य थी। दुकान पर मौजूद विक्रेता महेश कुमार निवासी गांव पीपरपुर थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई ने जानकारी दी कि दुकान का संचालक सार्थक कर्णवाल निवासी सुशीला विहार कोतवाली नगर द्वारा उक्त शराब लाकर दी गई थी। दुकान का आवंटन कमलेश निवासी दिल्ली के नाम से है। देहात पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें