Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरIllegal Power Line Installation in Jahangirabad Millions Defrauded

जहांगीराबाद में अवैध रूप से खींच दी 12 खभों की लाइन, मुकदमा दर्ज

जहांगीराबाद क्षेत्र में अवैध बिजली लाइन खींचने का मामला सामने आया है। गौशाला के लिए 15% सुपरविजन के तहत निजी खर्चे पर लाइन का निर्माण होना था, लेकिन पीवीवीएनएल के 12 पोल लगाकर लाखों रुपए का गबन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 Oct 2024 11:29 PM
share Share

जहांगीराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से लाइन खींचने का मामला सामने आया है, नगर स्थित एक गौशाला तक लाइन खींचने के लिए 15% सुपरविजन के तहत निजी खर्चे पर लाइन खींची जानी थी, लेकिन इसमें पीवीवीएनएल के 12 पोल लगाकर पावर कारपोरेशन विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। एसडीओ के निरीक्षण में मामले का खुलासा हुआ तो गौशाला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जहांगीराबाद टाउन पर तैनात पावर कारपोरेशन के जेई जनार्दन यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उप केंद्र से 25 किलोवाट के नए संयोजन के लिए अगस्त माह में जहांगीराबाद स्थित आवेदक जयमाला गौशाला के लिए ओमप्रकाश जयमाला फाउंडेशन द्वारा 15 परसेंट सुपरविजन पर स्वीकृत कराया गया था। जिसके अंतर्गत आवेदक द्वारा अपने निजी खर्चे पर लाइन का निर्माण कराया जाना था। लाइन निर्माण विद्युत क श्रेणी अधिकृत कार्यदायी संस्था से कराना सुनिश्चित किया गया था। इसके बाद जहांगीराबाद- अमरगढ़ रोड स्थित विद्युत लाइन से 12 खभों की लाइन गौशाला तक खींच दी गई। 18 अक्टूबर को उपखंड अधिकारी दयाशंकर ने टीम के साथ खींची गई लाइन का निरीक्षण किया तो पाया गया कि लगाए गए पोल पर पीवीवीएनएल की मोहर पाई गई। जिससे पोल के सरकारी होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जयमाला गौशाला ओमप्रकाश जयमाला फाउंडेशन के खिलाफ विभागीय सामग्री का दुरुपयोग एवं गबन करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

कहां से आए सरकारी पोल, विभाग को नहीं लगी भनक

सूत्रों के मुताबिक लाइन खींचने में किए गए खेल को छुपाने के लिए पोल पर सिल्वर कलर का पेंट कर दिया गया और पीवीवीएनएल की मोहर को छुपाने का प्रयास किया गया। बड़ा सवाल यह भी है कि लाइन खींचने के लिए लगाए गए, पीवीवीएनएल के 12 पोल कहां से आए। क्या यह पोल पीवीवीएनएल से चोरी किए गए या विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से लाइन खींचने में यह खेल किया गया।

कोट -

एसडीओ के निरीक्षण में पोल पीवीवीएनएल के बताए गए हैं। मामले की विस्तृत जांच के लिए जिला स्तरीय टीम गठित कराई गई है। गौशाला संचालक के खिलाफ जहांगीराबाद थाने मुकदमा दर्ज कराया है।

-एसके मिश्रा, एक्सईएन जहांगीराबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें