एसडीएम-सीओ का ओयो होटल पर छापा, बंद कराया
Bulandsehar News - डिबाई क्षेत्र के धर्मपुर रोड स्थित एक अवैध ओयो होटल पर छापा मारा गया। तीन युवकों को दो महिलाओं और तीन युवतियों के साथ पकड़ा गया। महिलाओं और युवतियों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि युवकों को...
डिबाई क्षेत्र के धर्मपुर रोड स्थित अवैध रूप से संचालित एक ओयो होटल पर एसडीएम-सीओ ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान तीन युवकों को दो महिला तथा तीन युवती के साथ पकड़ा। पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने महिला तथा युवतियों को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ दिया जबकि पुलिस युवकों को अपने साथ थाने ले आई। ओयो होटल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। शनिवार दोपहर को एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ रामकरन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर रोड पर संचालित ओयो होटल पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो महिलाएं तथा पांच युवतियां तीन युवकों के साथ पकड़ी गईं। जिनकी रजिस्टर में कोई भी एंट्री नहीं थी। एसडीएम-सीओ ने महिलाएं और युवतियों से पूछताछ की गई जिसका वह सही जवाब नहीं दे पाई। अफसरों ने महिलाएं तथा युवतियों को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया, जबकि युवकों को अपने थाने ले आई। एसडीएम-सीओ ने ओयो होटल के रजिस्टर आदि चेक किए। जिसमें ओयो होटल अवैध रूप से संचालित पाया गया। फिलहाल एसडीएम-सीओ ने तत्काल प्रभाव से ओयो होटल को बंद कर दिया।
कोट---
ओयो होटल अवैध रूप से संचालित था जिसको तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। महिलाओं और युवतियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है, जबकि युवकों के परिजनों को बुलवाया जा रहा है।
-कमलेश गोयल, एसडीएम, डिबाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।