सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा में दो गिरफ्तार
Bulandsehar News - अहमदगढ़ कस्बा में बिजली विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 4 लोगों के खिलाफ जेई शहेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अहमदगढ़ कस्बा में बिजली विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 4 लोगों के खिलाफ जेई शहेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अहमदगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उमर पुत्र इस्माईल खां तथा रिजवान उर्फ रज्जू पुत्र अकील खां निवासी कस्बा अहमदगढ़ को गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग की सरकारी संपत्ति पर जबरदस्ती कब्जा करने के आरोप में संबंधित धाराओं में थाने पर चार लोगों के खिलाफ जेई ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है शेष अभी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।