Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIllegal Liquor Raid at Khurja Wedding Venue Two Arrested

खुर्जा में बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी हरियाणा मार्का शराब

Bulandsehar News - आबकारी विभाग ने खुर्जा के एक विवाह मंडप में बिना लाइसेंस के अवैध शराब परोसने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर हरियाणा मार्का की छह शराब की बोतलें मिलीं और दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 20 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
खुर्जा में बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी हरियाणा मार्का शराब

आबकारी विभाग ने खुर्जा के एक विवाह मंडप में बिना लाइसेंस के अवैध शराब परोसने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को मौके पर हरियाणा मार्का की छह शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद टीम ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। टीम की इस कार्रवाई से अफरातफरी मच गई थी। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुर्जा क्षेत्र में स्थित एक विवाह मंडप में बिना अनुमति के शराब पार्टी चल रही है। इस सूचना पर वह अपनी टीम और खुर्जा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जब टीम मौके पर पहुंची तो एक काउंटर पर हरियाणा मार्का की शराब लोगों को परोसी जा रही थी।

टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से लाइसेंस दिखाने की बात कही। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। टीम ने मौके से हरियाणा मार्का की छह शराब की बोतल बरामद कर ली हैं। मौके से विवाह मंडप के संचालक और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ धारा 63 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। किसी भी हाल में बिना लाइसेंस के अब शराब नहीं परोसने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें