Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIllegal Gas Cylinders Seized in Ahmedgarh CSC Operator Under Investigation

गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण, कार्रवाई

Bulandsehar News - गांव अहमदगढ़ में खाद्य विभाग की टीम ने एक मकान से अवैध रूप से 9 गैस सिलेंडर बरामद किए। सीएससी संचालक मनोज कुमार के खिलाफ जांच शुरू की गई है, क्योंकि वह मानक के अनुसार गैस की बिक्री नहीं कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 Oct 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

गांव अहमदगढ़ में एक मकान से अवैध रूप से 9 गैस सिलेंडर खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज गांव अहमदगढ़ में अपना सीएससी केंद्र चलाता है, जिसको गैस बेचने के लिए भारत गैस एजेंसी रिवाड़ा की तरफ से अधिकृत पत्र मिला हुआ है। जिसके आधार पर वह अपने दुकान की 100 मीटर की परिधि में यह गैस सिलेंडर बेचने का कारोबार कर सकता है, लेकिन सीएससी प्रभारी मनोज कुमार मानक के अनुसार गैस की बिक्री नहीं कर रहे थे। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया है कि कुछ गैस सिलेंडर अवैध रूप से मिले हैं जिनका भंडारण सही स्थान पर ना होना पाया गया। सीएससी संचालक के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर पहासू नरेंद्र कुमार को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया है कि मानक के अनुसार भंडारण ना मिलने पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें