Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIllegal Fuel Sales in Khanpur Viral Video Raises Concerns

अवैध रूप से बिक रहा दुकानों पर पेट्रोल, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - खानपुर क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री चल रही है। एक वायरल वीडियो में किराना दुकानदार 120 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेचते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि बिना सुरक्षा इंतजामों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 22 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से बिक रहा दुकानों पर पेट्रोल, वीडियो वायरल

खानपुर। क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की बिक्री अवैध रूप से चल रही है। विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में बिना किसी सुरक्षा के ईंधन बेचने का काम चल रहा है। किराने की दुकान पर पेट्रोल बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक किराना दुकानदार 120 रुपए प्रति लीटर ग्राहक को पेट्रोल बेचता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो अमरपुर गांव का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई स्थानों पर पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। गांव के बीच बिना सुरक्षा इंतजामों के पेट्रोल की बिक्री ग्रामीणों के लिए चिंता जनक है। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कर्मी कार्यवाही कबात कहकर मामले को टालने में लगे है।

कोट---

वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। कुछ लोगों द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है। जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

-विकास गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक स्याना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें