Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsIllegal Firing at Wedding in Bulandshahr Leads to FIR Against Four

घुड़चढ़ी में लाइसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

Bulandsehar News - -अगौता के गांव अभयपुर में देर शाम शादी समारोह की घटनाघुड़चढ़ी में लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग का वीडियो वायरल

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 20 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर में शादी समारोह (घुड़चढ़ी) में शनिवार की देर शाम लाइसेंसी हथियारों से अवैध रूप से फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दूल्हे के पिता समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वीडियो के आधार पर बारातियों की पुलिस पहचान कर रही है। बता दें कि गांव अभयपुर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र पल्लव की शनिवार देर शाम डीजे के साथ गांव में घुड़चढ़ी हो रही थी। घुड़चढ़ी के दौरान चार युवक पिस्टल और रायफल से अवैध फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान किसी ने फायरिंग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।अगौता पुलिस के मामला संज्ञान में आने पर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार राजेश पुत्र रामचरण निवासी अभयपुर और अंकित पुत्र मनवीर निवासी गोपालपुर थाना सिकंदराबाद और उसके साथ आए दो अज्ञात लोगों ने असलाह से फायरिंग की है। राजेश पर खुद की लाइसेंसी पिस्टल है, जबकि एक अन्य हथियार की पुलिस जांच कर रही है। इस केस से जुड़ी दो वायरल वीडियो में 14 राउंड से अधिक फायरिंग की गई है।

...........................

अगौता थाने के उपनिरीक्षक दिनेश मलिक की तहरीर पर राजेश, अंकित समेत चार के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

रिजुल कुमार, एएसपी

...............................................

हर्ष फायरिंग में युवक हुआ था घायल

गत चार जनवरी को पवसरा रोड स्थित एक वेंकट हाल में वलीमे के दौरान मोहल्ला अजीजाबाद निवासी एक युवक तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहा था। वह खुद की गोली से ही पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें