Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरIllegal Firecracker Sale and Storage Discovered One Arrested in Faridpur

अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार

पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक के बावजूद फरीदपुर में अवैध पटाखे पाए गए। पुलिस ने एक घर में चार लाख रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वे दीपावली पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 Oct 2024 11:21 PM
share Share

पटाखे की बिक्री और भंडारण पर रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले सक्रिय हैं। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गांव फरीदपुर में घर से अवैध पटाखा करीब चार लाख की कीमत के पटाखे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली के गांव फरीदपुर में घर में अवैध रूप से पटाखे का जखीरा रखा हुआ है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और 16 बोरी ,एक कार्टून करीब 4 लाख रुपए की पटाखे बरामद किए । बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन व प्रमोद के घर से अवैध पटाखे बरामद किये। एक आरोपी पवन को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी प्रमोद मौके फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा पटाखो का भंडारण किया जा रहा था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें