अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार
पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक के बावजूद फरीदपुर में अवैध पटाखे पाए गए। पुलिस ने एक घर में चार लाख रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वे दीपावली पर...
पटाखे की बिक्री और भंडारण पर रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले सक्रिय हैं। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गांव फरीदपुर में घर से अवैध पटाखा करीब चार लाख की कीमत के पटाखे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली के गांव फरीदपुर में घर में अवैध रूप से पटाखे का जखीरा रखा हुआ है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और 16 बोरी ,एक कार्टून करीब 4 लाख रुपए की पटाखे बरामद किए । बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन व प्रमोद के घर से अवैध पटाखे बरामद किये। एक आरोपी पवन को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी प्रमोद मौके फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा पटाखो का भंडारण किया जा रहा था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।