बच्चों को बंधक बनाकर कोर्ट से करा लिया विवाह विच्छेद
Bulandsehar News - नगर कोतवाली क्षेत्र की योगिता वर्मा ने पति मोहित पर आरोप लगाया कि उसने बच्चों को बंधक बनाकर विवाह विच्छेद का मुकदमा दायर किया और जान से मारने की धमकी दी। पति ने उसे एक साल तक घर में कैद रखा और कोर्ट...
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईंटा रोड़ी में पति ने बच्चों को बंधक बनाया और कोर्ट से विवाह विच्छेद कर लिया। पत्नी और तीन बच्चों को घर से निकाल दिया, जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईंटा रोड़ी निवासी योगिता वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 20 मई 2013 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मोहित कुमार वर्मा पुत्र चन्दकिरण वर्मा निवासी गंधार गेट किला परिक्षितगढ़, मेरठ के साथ हुई थी। उसके बाद दोनों के संसर्ग से तीन संतान रुद्र (9 वर्ष), खुशी (7 वर्ष) गौरी (5 वर्ष) का जन्म हुआ। इसके बाद उसका पति कटा कटा सा रहने लगा और आए दिन झगड़ा करता था। उसके पास लाईसेंसी रायफल है, जिससे वह उसे डराता व धमकाता था। साथ ही तीनों बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। आरोप है कि उसे छोड़ने की नियत से उसके ऊपर दबाव बनाया और करीब एक वर्ष तक की अवधि के लिये उसे घर में बंधक बना लिया। इस दौरान मोहित ने विधिक सलाह लेकर उसे व तीनों बच्चों को घर में बन्द कर उन्हें अपनी लाईसेंसी बन्दूक से मारने की धमकी देकर एक विवाह विच्छेद का वाद परिवार न्यायालय मेरठ में दायर करवाया। जब भी उसका पति कोर्ट में तारीखों पर जाता था, तो वह तीनों बच्चों को घर में बन्द करके उसे धमकी देकर जाता कि जैसा मैं चाहता हूं, वैसा तूने नहीं किया तो तीनों बच्चों को मरा पायेगी और अपने साथ कोर्ट ले जाता था। जहां भी उसने हस्ताक्षर किये हैं वह आरोपी मोहित ने उसे डरा धमकाकर अपने पक्ष में कराये हैं। साथ ही वाद में जो भी कथन लिखाये हैं वह झूठे व गलत तथ्यों पर आधारित हैं। आरोपी ने कोर्ट को धोखा देकर उससे अपना विवाह विच्छेद कर लिया है। मोहित 8 सितंबर को उसे तीनों बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।