श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
Bulandsehar News - अनूपशहर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन के लिए सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जाह्नवी गंगा तट से जल भरकर यात्रा शुरू हुई, जिसमें धार्मिक भजन गाए गए। विधायक संजय शर्मा और अन्य प्रमुख...

अनूपशहर। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजन के लिए सैकड़ो महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। रविवार को जाह्नवी गंगा तट से सैकड़ो महिलाओं द्वारा जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बैंड बाजे के साथ धार्मिक भजन गाए जा रहे थे। विधायक संजय शर्मा ने कलश यात्रा में उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं से श्रीमद् भागवत कथा सुनने का आह्वान किया। मुख्य यजमान के रूप में अभय गर्ग पत्नी ज्योति गर्ग के साथ मौजूद रहे। कलश यात्रा में पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल कार्यक्रम के आयोजन अशोक कुमार गोयल का सहयोग रहा। यात्रा में कथा व्यास डा. रामजीलाल शास्त्री पदमश्री और रमेश बाबा रथ पर मौजूद रहे। शोभायात्रा शिव चौक से कलां बाजार होते हुए कथा स्थल अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई। महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक सभी कलश विराजमान किए। मुनेश शर्मा, पराग गर्ग, गोविंद अग्रवाल, शंकर लाल, विनीत बंसल, पुनीत गर्ग, सीताराम, डा. आलोक गोविल, दीपांश गर्ग, राहुल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।