Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHundreds of Devotees Bathe in Ganga on Somvati Amavasya at Avantika Devi and Sidd Baba Ghats

अहार में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Bulandsehar News - सोमवती अमावस्या के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट और सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया। कड़ाके की सर्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सोमवती अमावस्या के अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर दान पुण्य भी किया।कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसरों में भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद सोमवती अमावस्या के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान किया और अपने पितरों को तर्पण भी किया। आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूर दराज से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आये। श्रद्धालुओ ने गंगा घाट पर जरूरतमंदों को दान पुण्य भी किया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अवंतिका देवी मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर व रुक्मणी बल्लभ मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें