संदिग्ध परिस्थितियों में होटलकर्मी की मौत
Bulandsehar News - डिबाई में एक होटल के कर्मचारी प्रमोद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रमोद की तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव...
डिबाई। कस्बा क्षेत्र के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना से होटल के कर्मचारियों में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भगवती प्रसाद 36 वर्ष कस्बा क्षेत्र के एक होटल में बर्तन धोने का काम करता था। बताया जा रहा है कि होटल का कार्य करते समय प्रमोद की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में होटल संचालक ने होटल कर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि होटलकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।