Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHorse Riding Dispute in Jahangirabad Dalit Constable Attacked During Celebration

दलित कांस्टेबल की घुड़चढ़ी रोकने का आरोप, गाड़ी के शीशे टूटे

Bulandsehar News - जहांगीराबाद के कोतवाली क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने दलित कांस्टेबल की घुड़चढ़ी रोकने की कोशिश की और डीजे पर पथराव किया। पुलिस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 14 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में घुड़चढ़ी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने दलित कांस्टेबल की घुड़चड़ी रोककर डीजे पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। डीजे की आवाज कम करने को कहा गया था। दोनों ओर से पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहांगीराबाद के गांव टिटोटा निवासी नंदराम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके पुत्र रोबिन सिंह की बारात जाने से पहले गांव में घुड़चड़ी हो रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर आ गए और मोहल्ले से होकर घुड़चढ़ी का विरोध करने लगे। विरोध करने पर महिलाओं के साथ धक्कामुक्की और जाति सूचक शब्द कहे गए। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने दूल्हे को घोड़े से उतार दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने डीजे की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें गाड़ी के शीशे भी टूट गए। पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक की घुड़चड़ी कराई और बारात को रवाना कराया। बताया गया कि दूल्हा रोबिन सिंह गाजियाबाद में यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और उसके पिता नंदराम सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

कोट -

एक पक्ष के मोहल्ले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। गमगीन माहौल के चलते डीजे की आवाज कम करने को कहा गया था। इसको लेकर मामूली विवाद हुआ था। घुड़चढ़ी रोकने की बात निराधार है। पुलिस की मौजूदगी में बारात रवाना कराई गई।

-महेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, जहांगीराबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें