Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरHoneytrap Scam Youth Extorted 5 Lakhs Police Arrest Home Guard

हनी ट्रैप में फंसाकर लिए 10 हजार रुपये, मुकदमा दर्ज

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांग की गई। आरोपी, जिसमें एक होमगार्ड कर्मी भी शामिल था, ने पीड़ित से पहले दस हजार रुपये निकालकर लिए। पुलिस ने पांच लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 29 Oct 2024 11:20 PM
share Share

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के निवासी एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद दस हजार रुपए लेकर अलीगढ़ छोड़कर चले गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक होमगार्डकर्मी और एक अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि विगत 18 अक्टूबर को अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि वह उसे पहचानती है। जिसके बाद एक महिला ने फोन पर अपना फोटो भेजा। जिसके बाद उससे सामान्य बाते होने लगी। पीड़ित के अनुसार वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है। जिसके बाद पुनः उक्त महिला का मेसेज आया कि वह बुलन्दशहर आ रही है। जिसपर पीड़ित ने अगले दिन मिलने की बात कही। 22 अक्टूबर को उक्त महिला भूड चौराहा बुलन्दशहर पर मिली। महिला ने अपना नाम चाँदनी बताया। फिर चाँदनी उसे उसकी स्कूटी पर बैठकर आरटीओ आफिस के पास एक रेस्टोरन्ट में लेकर गयी। रेस्टोरन्ट में खाना खाने के बाद एमएमआर मॉल में लेकर गयी। चाँदनी ने एमएमआर मॉल में उसके नाम पर एक रूम बुक कराया। रूम में कुछ देर बैठने और बाते करने के बाद दोनों बाहर निकले। बाहर निकलते ही होम गार्ड के दरोगा की वर्दी पहने मोहम्मद नफीस निवासी गाँव कलंदरगढ़ी थाना खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर, अली मौहम्मद, जान मोहम्मद उर्फ जानू निवासी गाँव रोहिन्दा थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर और एक अज्ञात मिले। जिन्होने उससे मारपीट की। साथ ही उक्त लोगों ने उसपर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा लिखाने की धमकी दी। जिसके बाद अपनी कार में बैठाकर अलीगढ की ओर गभाना ले गये। आरोप है कि दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का डर दिखाकर 5 लाख की मांग की। जिसपर पीड़ित ने रुपए नही होने की बात कही। आरोपियों ने पीड़ित के फोन से उसके पिता से बात करायी। साथ ही उक्त लोग उसे अपनी गाडी में बिठाकर अलीगढ लेकर गये। जहाँ पर उन्होने उसके एटीएम कार्ड से दस हजार रूपये निकलवाकर ले लिये। रात में 11 बजे उसे छोडा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोट:

होमगार्ड कर्मी मोहम्मद नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें