हनी ट्रैप में फंसाकर 1.25 लाख रुपए वसूले
बुलंदशहर के चोला गांव में एक व्यक्ति ने हनी ट्रैप में फंसकर 1.25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने 13 जुलाई को अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी। अज्ञात महिला ने उसे बुलाया और उसके साथ...
बुलंदशहर। चोला के एक गांव के व्यक्ति ने हनी ट्रैप में फंसाकर 1.25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीओ का प्रार्थना पत्र देकर चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 13 जुलाई को उसकी बेटी की शादी थी। इसके लिए उसने अपनी कुछ जमीन बेची थी। 25 व 28 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात महिला ने फोन किया। महिला ने खुद को उसका पुराना रिश्तेदार बताया। वह बेटी का शादी कार्ड देने उसके बताए गांव गोपालपुर में घर पहुंच गया। आरोप है कि जब वह नाश्ता कर रहा था तभी तीन लोग और वहां आ गए। उन्होंने उससे मारपीट कर वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने उससे 95 हजार की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराकर जेब में रखी 30 हजार की नकदी छीन ली और मारपीट कर भगा दिया।
कुछ दिन बाद चोला चौराहे पर उनमें से एक व्यक्ति जनसेवा केंद्र पर मिला। आरोपी उन्हें जो देखकर फरार हो गया। जनसेवा केंद्र संचालक ने पूछताछ करने पर बताया कि युवक पड़ोस के गांव का सोनू है। पीड़ित कुछ लोगों को लेकर आरोपी के गांव पहुंचा। आरोपी ने कोई कार्रवाई नहीं करने तथा बदनाम न करने की शर्त पर रकम वापस कराने की बात कही। आरोपी ने अपना एक साथी ककोड़ कोतवाली के गांव का बताया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।