Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHome Guard Killed in Wrong Side Car Collision on Bulandshahr-Hapur Road

रॉन्ग साइड कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत, साथी घायल

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-हापुड़ मार्ग पर रॉन्ग साइड कार की टक्कर से होमगार्ड की मृत्यु हो गई। नरेश कुमार और उनके चचेरे भाई हिमांशु बाइक पर जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
रॉन्ग साइड कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत, साथी घायल

कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-हापुड़ मार्ग पर रॉन्ग साइड कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। देहात पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा निवासी विवेक कुमार शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई नरेश कुमार होमगार्ड विभाग में कार्यरत था। उसके भाई की डयूटी रात्रि 12 से सुबह 8 बजे तक रहती थी। पीड़ित के अनुसार उसका भाई नरेश कुमार मंगलवार रात अपनी बाइक पर चचेरे भाई हिमांशु कुमार शर्मा के साथ ड्यूटी करने के लिए डीएम कैंप कार्यालय जा रहा था। बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर गांव गिझौरी कट पर गांव का ही एक परिचित युवक अमित मिल गया, जिस पर बाइक रोककर नरेश एवं हिमांशु उससे बातचीत करने लगे। आरोप है कि उसी दौरान हापुड़ की तरफ से रॉन्ग साइड से एक कार तेज रफ्तार से आई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नरेश एवं अमित कुमार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल नरेश को हायर सेंटर नोएडा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, घायल अमित का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। देहात पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें