हिन्दुस्तान ग्राउंड रिपोर्ट : कहीं बूथों पर सोशल डिस्टेंस, तो कहीं धड़ाम, पर खूब मतदान
Bulandsehar News - गांवों की सरकार चुनने के लिए बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा। सुबह से लेकर दोपहर तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़...
बुलंदशहर। गांवों की सरकार चुनने के लिए बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा। सुबह से लेकर दोपहर तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही। कोरोना वायरस के खौफ के बीच बूथों पर जमकर वोट बरसे। मतदान शुरू होते ही बूथों पर सोशल डिस्टेंस धड़ाम हो गई थी, मगर इसके बीच मतदाता अपने मत से नहीं चूके और वह तेज धूप में घंटों तक लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर मतदान किया। महिलाओं ने सब काम छोड़कर पहले मतदान किया। बूथों पर सबसे ज्यादा महिलाओं की लंबी लाइन लगी दिखी। दिव्यांग और बुजुर्गों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट की आहूति दी। मतदान करने के बाद मतदाता काफी खुश दिखे। हिन्दुस्तान की टीम ने बूथों की गाउंड रिपोर्ट देखी
----
1.गांव ततारपुर समय : सुबह 9:20 बजे
अगौता ब्लॉक के गांव ततारपुर में बनाए गए बूथ पर कुल 1081 मतदाताओं का पोलिंग था। यहां कक्षों में महिलाओं की लाइन लगी हुई थी और सुबह सब काम छोड़कर पहले मतदान करने के लिए पहुंची थी। युवा भी धूप में खड़े हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे। पुलिस कर्मी सोशल डिस्टेंस के साथ मतदान कराने का प्रयास कर रहे थे, मगर भीड़ के चलते व्यवस्था धड़ाम दिखी। 249 वोट बूथों पर पड़ चुके थे।
2.धमैड़ा कीरत : समय 10 बजे
जिला मुख्यालय से सात किमी की दूरी पर बसे धमैड़ा कीरत गांव में बने बूथ पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, हालांकि यहां पर 1432 का पोलिंग बताया गया। एजेंटों ने बताया कि खेतों से कार्य करने के बाद लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं। बूथ पर पुलिस कर्मी और एक एजेंट के बीच मतदान पर्ची को लेकर नोक-झोंक हो गई थी। हालांकि वहां तैनात पुलिस ने मामले को शांत कराया। सोशल डिस्टेंस का बूथ पर पालन होता नहीं मिला। 214 वोट बूथ पर डाले गए थे।
---
3.सूजापुर और नंगला : समय : 10:30 बजे
सूजापुर गांव में बने बूथ पर पुलिस तैनात थी। मतदाताओं की यहां काफी भीड़ थी। सूजापुर का 534 तथा नंगला का 546 का पोलिंग था। दोनों बूथों पर 200 वोट पड़ गए थे। घूंघट की ओट में यहां वोट पड़ रहे थे। पहली बार मतदान के लिए आए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। दिव्यांगों को वोट डलवाने के लिए बूथों पर लाया जा रहा था। बूथों पर तैनात पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे थे, मगर भीड़ के आगे व्यवस्था चौपट थीं।
----
4.ढकौली : समय 11:20
ढकौली मुस्लिम बाहुल्य गांव हैं और गांव के बाहर परिषदीय विद्यालय को बूथ बनाया गया था। 1878 का पोलिंग था। और पांच कक्षों में 593 वोट पड़ गए थे। बूथ पर पुलिस कर्मी भी ज्यादा तैनात थे। बूथों पर मतदाताओं की पांच लाइनें थीं और इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं नजर आईं। सोशल डिस्टेंस कराने में पुलिस के पसीने छूठ रहे थे। प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को वाहनों से वोट डलवाने के लिए ला रहे थे। दोपहर तक बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी रही।
----
5.मालागढ़ : समय 12: बजे
मालागढ़ गांव का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। नवाब वलीादा खां का किला यहीं पर है। गांव के बाहर चौपाल सजी हुई थीं और हारजीत के आंकड़े लग रहे थे। दो परिषदीय स्कूलों में करीब 2200 का पोलिंग था। दोपहर तक 693 वोट पड़ गए थे। गांव की 105 वर्ष की बूढ़ी अम्मा शाबरी को परिजन गोद में बैठाकर वोट डलवाने के लिए लाए थे। पुलिस प्रशासन भी यहां पूरी तरह से चौकस था। बूथों के बाहर जमा भीड़ को पुलिस ने कई बार खदेड़ा था। प्रत्याशियों के एजेंट मतदाताओं के हाथों को सैनेटाइज कराकर उन्हें बूथों में भेज रहे थे।
----
6.कुड़वल बनारस : समय 12:30 बजे
गांव के बाहर बने बूथ में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस कर्मी लंच कर रहे थे। बूथ पर 1930 का पोलिंग था और पांच कक्षों में 943 वोट डाले जा चुके थे। महिलाएं वोट डालने के लिए आ रही थी। दिव्यांग महिला और बीमार व्यक्ति को बाइक पर वोट डलवाने के लिए लाया गया था। बूथ पर सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से धड़ाम दिखी। पुलिस कर्मी भी बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए समझा रहे थे।
-------
7.कहीं खाली तो कहीं मिली लाइन
बूथों पर कहीं मतदाताओं की कतार तो कहीं एकदम सूनापन मिला। नंगला के बूथ पर केवल 546 का पोलिंग था, मगर वहां वोट डालने के लिए इक्का-दुक्का ही लोग आ रहे थे। प्रत्याशियों के एजेंट उन्हें बुला रहे थे, बताया गया कि गांव के लोग किसान हैं, तो वह काम निपटाकर वोट डालने के लिए आएंगे। पुलिसकर्मी भी खाट पर बैठे आराम कर रहे थे। पोलिंग पार्टियां कार्य में जुटी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।