डिबाई में वार्ड सभासद उपचुनाव में 62.4 प्रतिशत मतदान
Bulandsehar News - फोटो---157डिबाई में वार्ड सभासद उपचुनाव 62.4 प्रतिशत मतदानडिबाई में वार्ड सभासद उपचुनाव 62.4 प्रतिशत मतदानडिबाई में वार्ड सभासद उपचुनाव 62.4 प्रतिशत म

डिबाई नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 राजघाट दरवाजा में ओबीसी महिला सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव में 62.4 प्रतिशत मतदान हुआ। कुबेर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से मतदान करने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। बता दें कि सात माह पूर्व महिला सभासद नितेश कुमारी के निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त चल रही थी। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 राजघाट दरवाजा पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। उपचुनाव में प्रत्याशी लज्जा एवं सरोज कुमारी के बीच कड़ा मुकाबला है। एसडीएम अंगद यादव ने बताया कि वार्ड में कुल 1261 मतदाता हैं, जिसमें से 385 महिला एवं 402 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।
कुल मिलाकर 62.4% मतदान हुआ। मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 5 मई को मतगणना कराकर परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।